SET – A
समय – 3 घंटे
प्रश्न – 150
पूर्णांक – 450
खण्ड – अ
सामान्य अध्ययन
1. कृत्रिम बुद्धिमता की तकनीक, जो सर्च प्रक्रिया की दक्षता में अभिवृद्धि करती है, कहलाती है ?
The technique of artificial intelligence, that improves efficiency of search process, is called
A. रिडक्शन (reduction)
B. ह्युरिस्टिक (heuristic)
C. एक्सपैंशन (expansion)
D. कम्प्रेशन (compression)
2. निम्नलिखित में से किसके सफल क्रियान्वयन के लिये, आइ.सी.टी. के बुनियादी ढांचे को स्थापित करने की आवश्यकता होती है ?
A. आर-गवर्नमेंट
B. एस-गवर्नमेंट
C. ई-गवर्नमेंट
D. एम-गवर्नमेंट
3. निम्नलिखित में से कौन-सी सोशल नेटवर्किंग साइट,मुख्य रूप से पेशेवर नेटवर्किंग एवं नौकरी की खोज करने पर केंद्रित है ?
A. फेसबुक
B. इन्स्टाग्राम
C. ट्विटर
D. लिंक्डइन
4. स्तेनोग्रफिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है ?
A. डेटा छंटाई में
B. डेटा एनक्रिप्शन में
C. डेटा कम्प्रेशन में
D. डेटा हाइडिंग में
5. निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक, डेटा गोपनीयता सुनिश्चित करती है एवं प्लेनटेक्स्ट को सायफरटेक्स्ट में परिवर्तित करती है ?
A. डेटा क्लिनिंग
B. डेटा एनक्रिप्शन
C. डेटा पार्टिशनिंग
D. डेटा क्लस्टरिंग